Hindi Story ‘Dreams’

Hindi Story
Hindi Story

     This hindi story ‘Dreams’ is actually a moral hindi story.This story is about a beggar,who always dreams big but don’t want to work to fulfill that dream.If you like this hindi story ‘dreams’, then comment and share.

Hindi Story 'Dream'

      एक भिखारी था । वह भीख मांगकर अपना जीवनयापन करता था । उसे ज्यादातर भीख में आटा मिलता था,उसमें से कुछ आटे को काम में लेकर शेष रहे आटे को वह अपनी चारपाई के ऊपर लटका रखी एक मटकी में भर देता था ।
      धीरे -धीरे उसकी मटकी भरती जा रही थी । वह रोज रात को उस मटकी को चारपाई के ऊपर लेटकर देखता रहता था ।
      रात को नित नए – नए सपने देखता रहता था ,हालाँकि उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए वह कुछ नहीं करता था ।इसी तरह दिन बीतते जा रहे थे ।
      एक दिन वह ऐसे ही रात को लेटा हुआ था । उसने मटकी की तरफ देखा और सोचा अब तो मटकी भरने वाली है ।
      उस रात उसको सपना भी मटकी का ही आया ।उसने सपने में देखा की मटकी आटे से पूरी तरह भर गयी है ।उसने सोचा अब मटकी को बेचकर एक गाय खरीदूंगा ,गाय से मुझे जो दूध मिलेगा उसे भी बेचकर और गायें खरीद लूंगा । जब मेरे पास बहुत सारी गायें हो जाएगी तो उनमें से कुछ गायों को बेचकर कुछ धन को इकट्ठा कर लूंगा ।

     फिर जब बहुत सारा धन इकट्ठा हो जायेगा तो मैं शादी कर लूंगा । शादी करने के बाद मेरे बच्चे होंगे ।
      बच्चों की शिक्षा पर भी मैं बहुत खर्च करूँगा और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाऊंगा ताकि मेरी तरह उन्हें भीख नहीं मांगनी पड़े । फिर किसी दिन अगर बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे तो उसे एक लात मारूंगा ।

     पर सपने में यह देखते हुए उसने हकीकत में भी लात चला दी । लात सीधी मटकी पर जाकर लगी और सारा आटा बिखर गया । उसका सपना टूट गया , आटे को बिखरा देखकर उसने सर पकड़ लिया ।

हमेशा सपने देखते रहने से कुछ नहीं होगा ,कर्म की शाखा को हिलाना होगा । सपने उसी के पूरे होते हैं जो उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करता है ।

Share

1 Trackback / Pingback

  1. ' Jo Hoga , Acha hi Hoga' - Hindi Story - Hindi Digest

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*