Makar Sakranti messages

Makar Sakranti Messages
Makar Sakranti Messages
Makar Sakranti Messages

Makar Sakranti messages.Makar sakranti is first festival in any new year in india.People of india Celebrates it,they make til ladoo,fly kites on that day.If you like Makar sakranti wish messages then comment and share.

मकर सक्रांति भारत के हर प्रान्त में बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाई जाती है । बस हर प्रान्त में यह त्यौहार अलग अलग नाम और परंपरा से मनाया जाता है ,इस त्यौहार पर सूर्य उत्तरायण में होता है जिससे मान्यता है की सूर्य से निकलने वाली रोशनी शरीर के लिए औषधि का कार्य करती है। इसका अधिक फायदा उठाने के लिए सूर्य की रौशनी में पतंग उड़ने की परंपरा भी बनी है  ।

Makar Sakranti Messages

1

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें

2

मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार।

3

तिल हम हैं और गुड़ आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढे़र सारी मुराद।

4

गुल को गुलशन मुबारक हो,

चाँद को चांदनी मुबारक हो,

शायर को शायरी मुबारक हो,

और हमारी तरफ से आपको

मकर संक्रांति का पर्व मुबारक

5

तिलकुट की खुश्बू, दही और चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार

6

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार

7

तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग

Happy Makar Sankranti

8

मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति

मकर संक्रांति की शुभकामनाये

9

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

10

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
Happy Makar Sankranti 2020.

11

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाएं पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग!

Happy Makar Sankranti 2020

Share

1 Trackback / Pingback

  1. Republic day messages in hindi (26 Jan 2020 ) - Hindi Digest

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*