Best Shivratri Messages in Hindi

Best Shivratri Messages in Hindi
Best Shivratri Messages in Hindi

Best Shivratri Messages in Hindi

Happy Mahashivratri Shayari & Wishes in Hindi

Maha Shivratri, or ‘the greatest of the night of Lord Shiva‘, is a celebration that is praised with awesome assurance and commitment among the Hindu people group of India and in parts of Nepal. The fourteenth day of every month is celebrated as Shivratri. There are lots of Mahashivratri Shayari in Hindi language or Happy Mahashivratri wishes in Hindi on the internet .Here are some of them.

***

अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करे

चण्डाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो
महाकाल का।

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।

***

शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।

***

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।

***

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,

नमन है उन शिवजी के चरण में,

बने उन शिवजी के चरणों की धूल,

आओ चढ़ाएं उन्हें श्रद्धा के फूल ।

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।

***

एक पुष्प,एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार,
करदे सबका उद्धार,

जय भोले बम-बम भोले।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।

***

आज है महाशिवरात्रि,

करिये भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप,
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें ।

***

भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहे,

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें ।

***


जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते
हैं उन्हें देवों के देव “महादेव”
कहते हैं

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें ।

***

पता है कौन हूं मैं,
और कहां मुझे जाना है,
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल,
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

Share

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*