Hindi Moral Story ” The Well”

Hindi Moral Story
Hindi Moral Story

    एक बार एक गाँव में भयंकर सूखा पड़ गया । सूखा पड़ने की वजह से गाँव के सभी लोग बहुत परेशान थे, उनकी फसले खराब हो रही थी, बच्चे भूखे-प्यासे मर रहे थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था की इस समस्या का समाधान कैसे निकाला जाय।

    उसी गाँव में एक विद्वान महात्मा रहते थे। गाँव वालो ने निर्णय लिया उनके पास जाकर इस समस्या का समाधान माँगने के लिये, सब लोग महात्मा के पास गये और उन्हें अपनी सारी परेशानी विस्तार से बतायी।

    महात्मा ने कहा कि आप सब मुझे एक हफ्ते का समय दीजिये मैं आपको कुछ समाधान ढूँढ कर बताता हूँ।गाँव वालो ने कहा ठीक है और महात्मा के पास से चले गये।

     एक हफ्ते बीत गये लेकिन साधू महात्मा कोई भी हल ढूँढ न सके और उन्होंने गाँव वालो से कहा कि अब तो आप सबकी मदद केवल ऊपर बैठा वो भगवान ही कर सकता है।

    अब सब भगवान की पूजा करने लगे भगवान को खुश करने के लिये, और भगवान ने उन सबकी सुन ली और उन्होंने गाँव में अपना एक दूत भेजा।

    गाँव में पहुँचकर दूत ने सभी गाँव वालो से कहा कि “आज रात को अगर तुम सब एक-एक लोटा दूध गाँव के पास वाले उस कुँए में बिना देखे डालोगे तो कल से तुम्हारे गाँव में घनघोर बारिश होगी और तुम्हारी सारी परेशानी दूर हो जायेगी।” इतना कहकर वो दूत वहां से चला गया।

    गाँव वाले बहुत खुश हुए और सब लोग उस कुँए में दूध डालने के लिये तैयार हो गये, लेकिन उसी गाँव में एक कंजूस इंसान रहता था । उसने सोचा कि सब लोग तो दूध डालेगें ही अगर मैं दूध की जगह एक लोटा पानी डाल देता हूँ तो किसको पता चलने वाला है।

    रात को कुँए में दूध डालने के बाद सारे गाँव वाले सुबह उठकर बारिश के होने का इंतजार करने लगे । लेकिन मौसम वैसा का वैसा ही दिख रहा था और बारिश के होने की थोड़ी भी संभावना नहीं दिख रही थी।

   देर तक बारिश का इंतजार करने के बाद सब लोग उस कुँए के पास गये और जब उस कुँए में देखा तो कुआँ पानी से भरा हुआ था और उस कुँए में दूध का एक बूंद भी नहीं था।

   सब लोग एक दूसरे की तरफ देखने लगे और समझ गये कि बारिश अभी तक क्यों नहीं हुई।और वो इसलिये क्योँकि उस कंजूस व्यक्ति की तरह सारे गाँव वालो ने भी यही सोचा था कि सब लोग तो दूध डालेगें ही, मेरे एक लोटा पानी डाल देने से क्या फर्क पड़ने वाला है।

    और इसी चक्कर में किसी ने भी कुँए में दूध का एक बूँद भी नहीं डाला और कुँए को पानी से भर दिया।

Share

1 Trackback / Pingback

  1. Hindi Moral Story - Hindi Digest

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*