
In this post you can see the best pen drive available in india in 2020.According to requirement you can choose your best pen drive.We know that pen drive is very important for data storage.So select your best pen drive in india in 2020.If you like this topic best pen drive in india in 2020 then comment and share.
Best Pen Drive in India in 2020
वर्तमान युग में स्मार्टफोन और कंप्यूटर का डाटा सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है । हम वर्तमान में कई महत्वपूर्ण काम स्मार्टफोन या कंप्यूटर में सेव करते हैं ,लेकिन यदि कभी हमारा फ़ोन या कंप्यूटर ख़राब हो जाये तो हमारे लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है । ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए आवश्यक है की हम हमारा महत्वपूर्ण डाटा पेन ड्राइव में सुरक्षित रखें । बाजार में यूँ तो कई तरह के पेन ड्राइव उपलब्ध हैं पर में यहाँ पर आपको कुछ पेन ड्राइव के बारे में बता रहा हूँ जो की बहुत ही सफल रहे हैं ।लेकिन आपकी जरुरत के हिसाब से इनकी क्षमता परख कर ही आप पेन ड्राइव का चुनाव करें ।इन सभी पेन ड्राइव के 16gb या 64gb के वैरिएंट भी आपको अमेज़न इंडिया पर मिल जायेंगे ।
1. Simmtronics 32 GB USB Flash Drive with Metal Body
सिमट्रॉनिक्स की यह pen drive 32 GB में अमेजॉन पर उपलब्ध है । मेटल बॉडी होने से इसके टूटने की फ़िक्र करने की आवश्यकता नहीं है ।यह पेन ड्राइव 5 वर्ष की वारंटी के साथ अमेज़न पर दी जा रही है ।
2. Strontium Ammo 32GB 2.0 USB Pen Drive
स्ट्रोंटियम अम्मॉ की यह पेन ड्राइव 32 GB की अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है । इसकी डाटा ट्रांसफर रेट बहुत ही अच्छी है । इसके कई यूजर रिव्यु आपको अमेज़न पर मिल जायेंगे ।यह पेन ड्राइव भी मेटल से बनी है ।
3. HP x740w 32 GB USB Flash Drive
HP की 32 GB की यह पेन ड्राइव अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है ।USB 3.0 होने के कारण इसकी डाटा ट्रांसफर रेट भी बहुत ही अच्छी है । Capless डिज़ाइन होने के कारण आपको इसके कैप के खोने की चिंता करने की जरुरत नहीं है ,साथ ही यह देखने में बहुत ही पतली है ।इसके कई यूजर रिव्यु आपको अमेज़न पर मिल जायेंगे । यह पेन ड्राइव भी मेटल से बनी है ।
4. San Disk Ultra (SDCZ48-032G-135/SDCZ48-032G-UAM46) USB 3.0
Sandisk 32 gb की यह पेन ड्राइव अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है ।यह पेन ड्राइव usb 3.0 है और साथ ही usb 2.0 के compatible भी है । कंपनी द्वारा यह भी दावा किया गया है की यह 100mbps तक डाटा ट्रांसफर कर सकती है ।इस पेन ड्राइव के भी कई यूजर रिव्यु आपको अमेज़न पर मिल जायेंगे ।
5. Toshiba Hayabusa THN-U202W0320A4 TransMemory USB 2.0 32GB USB Flash Drive
तोशिबा के 32gb की यह पेन ड्राइव भी अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है । आगे से इसका भाग भी मेटल का होने से टूटने की सम्भावना काम रहती है ।परन्तु यह pen drive कैप के साथ आती है तो आपको इसका कैप संभालना पड़ेगा ।
6. Sony Microvault 32GB USB Drive
सोनी की यह पेन ड्राइव भी आगे से मेटल की बनी है ।बड़ी फाइल को ट्रांसफर करने के लिए इसमें hi-speed usb 2.0 उपलब्ध है ।
Sir Aapki Website Bahut hi Achhi Hai Aapne Product Ka Riview Bade Achhe Se Kiya Hai, Aapane Ek Line Se Apani Post Me Sabhi Chijo Ko Set Kiya Hai. Thanks Sir Post Share Karne Ke Liye.