Humor Hindi Story -” I don’t Know”

humor in hindi
humor in hindi

This is a humor hindi story about a incident with Albert Einstein. If you like this hindi humor story then comment and share this.

एक बार अल्बर्ट आइन्सटाइन प्लेन से कहीं जा रहे थे। प्लेन में उनके पास बैठे एक व्यक्ति को उन्होंने कहा – ” चलो एक गेम खेलते हैं। मैं तुमसे 1 प्रश्न पूछूंगा , अगर तुम उसका जवाब नहीं दे पाये तो तुम मुझे 50 रू. दोगे। तुम भी मुझसे प्रश्न पूछना लेकिन अगर में जवाब नहीं दे पाया तो मैं तुम्हें 5000 रू. दूंगा।”
     व्यक्ति तैयार हो गया। आइन्सटाइन ने पूछा – ” चन्द्रमा पृथ्वी से कितनी दूरी पर स्थित है ? “

     व्यक्ति ने थोड़ी देर सोचा फिर 50 रू. आइन्सटाइन को दे दिये।
     अब प्रश्न पूछने की बारी व्यक्ति की थी। व्यक्ति ने प्रश्न किया – ” ऐसा कौन सा जानवर है जो
ऊपर चढ़ते समय तो 4 पांवों से चढ़ता है और उतरते समय 3 पाँव से उतरता है ? “

     आइन्सटाइन बहुत देर तक सोचते रहे। विमान से नेट एक्सेस मांगा नेट पर भी search किया, पर नहीं मिला।

      अन्त में हारकर बोले – ” I don’t know. ये लो 5000 रू.।”

       व्यक्ति पैसे लेकर सो गया।

       आइन्सटाइन बैचेन हो गये । उन्होनें उसे उठाकर पूछा – ” भई, तुम ही उस जानवर का नाम बताओ जो ऊपर तो 4 पांवों से चढ़ता है और नीचे 3 पांवों से उतरता है। “

        व्यक्ति ने जेब से 50 रू. का नोट निकालकर आइन्सटाइन के हाथ में रखा और कहा – “Even ,I Don’t know .”

Share

4 Trackbacks / Pingbacks

  1. गुड़ खाने के फायदे अनेक gud ke fayde - Hindi Digest
  2. Hindi Motivational Story - 8 ( Keep Moving) - Hindi Digest
  3. Hindi Moral Story " The Well" - Hindi Digest
  4. Humorous Story - ' जादुई नंबर ' - Hindi Digest

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*