Hindi Story – “Window”

Hindi Motivational Story
Hindi Motivational Story

       This hindi story is about Introspection.One should not see about negative things of others,introspection is must before saying negative about others.If you like this hindi story then comment and share.

Hindi Story – Window

           एक बार एक विवाहित जोड़ा किसी किराये के मकान में रहने पहुंचा। अगली सुबह जब वे नाश्ता कर रहे थे, तभी पत्नी ने खिड़की से देखा कि सामने वाली छत पर कुछ कपड़े फैले हैं।

            पत्नी बोली – ” लगता है इन लोगों को कपडे़ साफ करना भी नहीं आता, जरा देखो तो कितने मैले लग रहे हैं।”

            पति ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
           एक दिन बाद फिर उसी जगह कुछ कपड़े फैले थे। पत्नी ने उन्हें देखते ही अपनी बात दोहरा दी – ” कब सीखेगे ये, कपड़े कैसे साफ करते हैं?”

           अब तो ये आये दिन की बात हो गयी । लगभग 1 महीने बाद पत्नी ने नाश्ते के समय खिड़की की तरफ नजर उठाकर देखा – ” अरे वाह, लगता है इन्हें अक्ल आ गयी है आज तो कपड़े बिल्कुल साफ दिख रहे हैं, जरूर किसी ने टोका होगा।”

            पति बोला – ” नहीं उन्हें किसी ने नहीं टोका।”
            ” तुम्हें  कैसे पता ?” – पत्नी ने आश्चर्य से पूछा।

           पति बोला – ” आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था, मैंने इस खिड़की पर लगे काँच को बाहर से साफ कर दिया था इसलिए तुम्हें कपड़े साफ दिख रहे हैं।”

            जिन्दगी में भी यही बात लागू होती है, बहुत बार हम दूसरों को कैसे देखते है यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम खुद अन्दर से कितने साफ है। इसलिए दूसरों की तरफ देखने से पूर्व खुद खुद की मन की खिड़की को साफ रखना चाहिए।

Share

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. Humor Hindi Story -" I don't Know" - Hindi Digest
  2. Hindi Poetry - "Izhaar" - Hindi Digest

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*