
In this post of Hindi Moral Story – खरगोश की हिम्मत , you can read how a rabbit face the tough situation very intelligently,If you like this Story then comment and share.
Hindi Moral Story - खरगोश की हिम्मत
एक बार एक खरगोश जंगल में जा रहा थाA तभी उसके सामने एक शेर आ गयाA
खरगोश ने सोचा अब तो बचना मुश्किल हैA फिर भी उसका दिमाग बचने की तरकीब सोच रहा था A
उसने शेर से जोर से चिल्लाकर पूछा – ” तुम यहाँ रास्ते में खड़े-खड़े क्या कर रहे हो ? तुम्हें पता नहीं मुझे इस जंगल के देवता ने भेजा है A “
शेर को बड़ा आश्चर्य हुआ , उसने कहा – ” मैं कैसे मान लूँ ? “
खरगोश ने कहा – ” तुम मेरे पीछे -पीछे आओ ,तुम्हें सब पता चल जायेगा A “
शेर ने सोचा ‘ चलो देख लेते हैं,क्या पता यह सच बोल रहा हो A ‘
शेर उसके पीछे – पीछे चलने लगा A जो भी जानवर उन्हें देखता, शेर के डर से सहम कर साइड में हो जाता A
पर शेर ने सोचा – ‘यह सभी इस खरगोश से डर रहे हैं A इसका मतलब यह खरगोश सच बोल रहा हैA
अंत में उसने भी खरगोश को प्रणाम किया और वहां से चला गया A
इस तरह खरगोश ने मुसीबत के समय भी दिमाग का इस्तमाल कर अपनी जान बचा ली A
इसलिए हमें भी मुसीबत के समय हिम्मत नहीं हार कर दिमाग का इस्तेमाल कर उस मुसीबत का सामना करना चाहिएA
Leave a Reply