Hindi Story (Do Bhai)

Hindi Motivational Story
Hindi Motivational Story

Hindi Motivational Story

 दो भाई  

दो सगे भाई  सोनू और मोनू साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय किया करते थे।

चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगड़ा हो गया था। झगड़ा दुश्मनी में बदल गया था। अब सोनू और मोनू एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते थे।

एक सुबह एक बढ़ाई बड़े भाई से काम मांगने आया बड़े भाई ने कहा

“हाँ, मेरे पास तुम्हारे लिए काम है।उस तरफ देखो, वो मेरा पड़ोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था, पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है। अब मुझे उसे मजा चखाना है । तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो, ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े । “

 “ ठीक है ”- बढ़ाई ने कहा।

बड़े भाई ने बढ़ाई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया। शाम को लौटा तो बढ़ाई का काम देखकर भौंचक्का रह गया । बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था । इससे पहले की बढ़ाई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला  “तुम कितने दरियादिल हो, मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया। कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे । जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढ़ाई जा रहा है।

 रुको, रुको, रुको ! !

मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता, पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं। बढ़ाई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया।

 शिक्षा-  भाई ही भाई के काम आता है । आपसी झगड़े बातचीत से सुलझा लेने चाहिए ।

Share

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*