Hindi Story Positive thinking

Hindi Motivational Story Positve Thinking
Hindi Motivational Story Positve Thinking

Hindi story positive thinking.This hindi story positive thinking is showing the importance of positive thinking.Some people always think negative ,they can never treat good with others but some people always think positive.If you like this hindi story positive thinking the comment and share.

एक व्यक्ति ऑटो  से रेल्वे स्टेशन जा रहा था। ऑटोवाला बड़े आराम से ऑटो  चला रहा था। एक कार अचानक ही पार्किंग से निकलकर रोड़ पर आ गई।

   ऑटो ड्राईवर ने अचानक ब्रेक लगाया और कार ऑटो से टकराते – टकराते बची। कार चला रहा आदमी गुस्से में ऑटोवाले को ही भला – बुरा कहने लगा, जबकि गलती उसकी
थी।

   ऑटो चालक एक सत्संगी था। उसने कारवाले की बातों पर गुस्सा नहीं किया और क्षमा मांगते हुए आगे बढ़ गया।

   ऑटो  में बैठे व्यक्ति को कारवाले की हरकत पर गुस्सा आ रहा था और उसने ऑटो  वाले से पूछा – “तुमने उस कार वाले को कुछ कहा क्यों नहीं? “
  

    ऑटो वाले ने कहा – ” साहब बहुत से लोग गार्बेज ट्रक की तरह होते हैं। वे बहुत सारा कूड़ा अपने दिमाग में भरकर चलते हैं वे क्रोध, निराशा, घृणा, चिंता को ही मेहनत करके जोड़ते हैं। जब उनके दिमाग में इनका कूड़ा अधिक हो जाता है वे अपना बोझ हल्का करने के लिए दूसरों पर फेंकने का मौका ढूंढते है। कोई व्यक्ति वो कूड़ा ले लेता है परन्तु मैं सोचता हूँ जिन्दगी बहुत खूबसूरत है इसलिए जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें धन्यवाद कहो और जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्हें मुस्कराकर माफ कर दो।”


Share

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*