Hindi Story -Father

This Hindi Story Father is a story about the relationship and bonding between father and son.If you like this hindi story then comment and share.

Hindi Story -Father

        एक पिता ने अपने पुत्र की बहुत अच्छी तरह से परवरिश की उसे अच्छी तरह से पढ़ाया लिखाया तथा उसकी सभी कामनाओं की पूर्ती की।

      उसका पुत्र एक सफल इंसान बना और एक MNC में CEO बन गया।  उच्च पद, अच्छा वेतन कम्पनी की तरफ से सभी सुविधाएँ उसे मिली।

      समय बितता गया उसका पिता बूढ़ा हो चला था। एक दिन पिता को पुत्र से मिलने की इच्छा हुई वो उसके शहर उसके ऑफिस में गया। वहाँ उसने देखा कि उसका पुत्र शानदार ऑफिस का मालिक बना है उसके ऑफिस  में सैकड़ों कर्मचारी उसके अन्डर में काम कर रहे हैं।

        ये सब देखकर पिता का सीना गर्व से फूल गया। वो उसके चेम्बर में गये, उसके कन्धे पर हाथ रखा और प्यार से पुत्र को पूछा – “इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है ?”

       पुत्र ने कहा – “मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी।”
  

    पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे आशा थी कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान आप है जिसने अपने पुत्र को इतना काबिल बनाया। परन्तु ये जवाब ना पाकर पिता की आँखें छलछला आई।

     वो चेम्बर का गेट खोलकर जाने लगे, उन्होनें एक बार फिर मुड़कर पीछे देखा और पुनः बेटे से पूछा -” एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है ?”

      पुत्र ने खड़े होकर कहा -“पिताजी आप हैं इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान।”

      पिता आश्चर्यचकित होकर बोले – “अभी तो तुम अपने आपको सबसे शक्तिशाली बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो।”

       पुत्र ने हंसते हुए हाथ जोड़कर कहा – “पिताजी उस समय आपका हाथ मेरे कन्धे पर
था, जिस पुत्र के कंधे या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान होगा ही ना।”


      पिता की आँखे भर आई उन्होनें अपने पुत्र को गले लगा लिया।

Share

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*