
This post show you the shayari on friendship in hindi or you can say whatsaap status on friendship in hindi .If you like these Hindi Friendship shayari,hindi shayari dosti, then share and comment on this.
Hindi Shayari Friendship
2
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !!
3
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !!
4
तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे,
अगर तेरे दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे !!
5
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया !!
6
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है !!
7
करनी है खुदा से गुजारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले !!
8
पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे,
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे,
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम,
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम !!
9
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!
10
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है!!
11
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
हमारा ख्याल तेरे पास होगा,
दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद मुझे,
तुम्हे हमारे करीब होने का एहसास होगा !!
Leave a Reply