This hindi story is about the patriotism of Dr.S.Radhakrishnan,second president of India.In the memory of Dr.S.Radhakrishnan,we celebrates Shikshak Divas in India.If you like this hindi Patriotic story then comment and share.
Hindi Patiotic Story
एक बार डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्वानों की सभा में उपस्थित थे। वहां कई अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान भी थे।
उनमें से एक गोरे ने बातों – बातों में भारतीयों पर व्यंग्य कसा – ” भारतीय न तो पूरे तरह
से गोरे हैं और ना काले, यानि वे ना तो इधर के है और ना उधर के।”
डाॅ. राधाकृष्णन ऐसा सुनकर मुस्कराए और बोले – ” महोदय इस सृष्टि के आरम्भ में भगवान ने 3 रोटियां बनाई। पहली रोटी बनाई तो वह कुछ ज्यादा सिक कर काली पड़ गई वे अफ्रीकन है। दूसरी रोटी ज्यादा ना सिक जाए, इसलिए उसे उन्होने अधपकी ही रहने दिया तो अंग्रेज बन गये। परन्तु तीसरी रोटी उन्होनें बिल्कुल ठीक प्रकार से पकाकर तैयार की तो भारतीय बन गये।”
Leave a Reply