
This hindi Patriotic story patriotism is about Swami Vivekanand .How the swami ji love his country,you can learn from this story.
Hindi Patriotic Story- Patriotism
एक बार स्वामी विवेकानंद अमेरिकी प्रवास पर थे । एक दिन सुबह वो बगीचे में टहल रहे थे । तभी एक अंग्रेज महिला की नज़र उन पर पड़ी ।
उसने स्वामी जी को गौर से देखा और बोली -” आप अन्यथा न लें तो में आपसे एक प्रश्न करूँ ?”
स्वामी जी ने कहा – ” हाँ , पूछिए ।”
महिला ने कहा – ” स्वामी जी ,यूँ तो आपका पूरा परिधान भारतीय है ,पर आपने जो कपड़े के जूते पहन रखे हैं ,वह तो भारतीय नहीं है , फिर आपने यह क्यों पहन रखे हैं ?”
स्वामी जी थोड़ा मुस्कराये और बोले – ” पूरा परिधान भारतीय है इसलिए उसे मैंने मेरे शरीर से लपेट लिया है ,परन्तु यह जूते जिन्होंने बनाये है , उन्हें मैं यहीं तक रखना चाहता हूँ ।”
स्वामी जी को जवाब सुनकर महिला निरुत्तर हो गयी ।
ऐसे थे स्वामी विवेकानंद जो भारतीय होने का एहसास सभी बड़े गर्व से करते थे ।
Leave a Reply