Hindi Motivational Story

किसी  गाँव में एक किसान रहता था । उसके पास बहुत सारे जानवर थे , उन्ही में से एक गाय भी थी । एक दिन वह चरते चरते खेत में बने एक पुराने सूखे हुए कुएं के पास जा पहुंची और अचानक ही उसमे  फिसल कर गिर गयी । गिरते ही उसने जोर -जोर से चिल्लाना शुरू किया । उसकी आवाज़ सुन कर खेत में काम कर रहे लोग कुएं के पास पहुचे, किसान को भी बुलाया गया ।

किसान ने स्थिति का जायजा लिया । उसे गाय पर दया तो आई लेकिन उसने मन में सोचा  कि इस बूढ़े गाय को बचाने से कोई लाभ नहीं है और इसमें मेहनत भी बहुत लगेगी और साथ ही कुएं की भी कोई ज़रुरत नहीं है ।फिर उसने बाकी लोगों से कहा , “मुझे नहीं लगता कि हम किसी भी तरह इस गाय को बचा सकते हैं ।अतः  आप सभी अपने-अपने काम पर लग जाइए, यहाँ समय गंवाने से कोई लाभ नहीं ” ।

और ऐसा कह कर वह आगे बढ़ने को ही था की एक मजदूर बोला, ” मालिक , इस गाय ने सालों तक आपकी सेवा की है , इसे इस तरह तड़प-तड़प के मरने देने से अच्छा होगा की हम उसे इसी कुएं में दफना दें ।”

किसान ने भी सहमती जताते हुए उसकी हाँ में हाँ मिला दी।

” चलो हम सब मिल कर इस कुएं में मिटटी डालना शुरू करते हैं और गाय  को यहीं दफना देते हैं”, किसान बोला।

गाय ये सब सुन रहा थी और अब वह और भी डर गयी । उसे लगा कि  कहाँ उसके मालिक को उसे बचाना चाहिए तो उलटे वो लोग उसे दफनाने की योजना बना रहे हैं ।  यह सब  सुन  कर वह भयभीत हो गयी । पर उसने हिम्मत नहीं हारी और भगवान् को याद कर वहां से निकलने के बारे में सोचने लगी।

अभी वह अपने विचारों में खोयी ही थी कि  अचानक उसके ऊपर मिटटी की बारिश होने लगी। गाय ने मन ही मन सोचा कि भले कुछ हो जाए वह अपना प्रयास नहीं छोड़ेगी और आसानी से हार नहीं मानेगी। और फिर वह पूरी ताकत से उछाल मारने लगी।

किसान भी औरों की तरह मिटटी से भरी एक बोरी कुएं में झोंक दी और उसमे  झाँकने लगा , उसने देखा की जैसे ही मिटटी गाय के ऊपर पड़ती वो उसे अपने शरीर से झटकती  और उचल कर उसके ऊपर चढ़ जाती । जब भी उसपे मिटटी डाली जाती वह यही करती ,झटकती और ऊपर चढ़ जाती । झटकती और ऊपर चढ़ जाती ।

किसान भी समझ चुका  था कि अगर वह यूँही मिटटी डलवाता रहा तो गाय की जान बच सकती है ।

फिर क्या था वह मिटटी डलवाता गया और देखते-देखते गाय कुएं के मुहाने तक पहुँच गयी, और अंत में कूद कर बाहर आ गयी ।

बिना प्रयास किये हार नहीं माननी चाहिए ।भगवान् भी उसी का साथ देता है जो हिम्मत रखता है ,इसलिए विपरीत परिस्थितयों में  भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए ।

Share