Hindi Motivational Story 9 (Apeksha)

Hindi Motivational Story
Hindi Motivational Story

Hindi Motivational Story 8

This is story no 9 in the motivational series of Hindi Motivational or inspirational story .This Story motivates you to fulfill your dream first and don’t think about people’s expectations.People will always expect more from you.If you like this motivational hindi story then comment and share this page.

Apeksha

            रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया। उसके मुंह में एक थैली थी जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे।

           दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया । कुत्ते ने थैली मुँह में उठा ली औरचला गया। दुकानदार आश्चर्यचकित होकर कुत्ते के पीछे गया ,ये देखने के लिए कि इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है ?

            कुत्ता बस स्टाॅप पर खड़ा था, थोड़ी देर बाद वह बस में चढ़ गया। कंडक्टर के पास आते ही उसने गर्दन आगे कर दी। उसके गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था।
           

            कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट में रख दिया। अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पर चला गया और पूँछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया।बस के रूकते ही उतरकर चला गया। दुकानदार भी पीछे – पीछे चल रहा था।

              कुत्ते  ने घर का दरवाजा अपने पैरों से 2-3 बार खटखटाया।अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी ।

             दुकानदार को बड़ा आश्चर्य हुआ की इतने समझदार कुत्ते को यह क्यों मार रहा है । दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा। मालिक बोला – “साले ने मेरी नींद खराब कर दी। चाबी साथ लेकर नहीं जा सकता था गधा।”


             अतः आपसे लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है।आप जीवन को किसी की अपेक्षा पूरी करने के लिए नहीं वरन अपने सपने पुरे करने के लिए जीएं ।

Share

4 Trackbacks / Pingbacks

  1. Akabar Birbal Story "Jaisa karoge waisa bharoge" - Hindi Digest
  2. Hindi moral story - Importance of Behavior - Hindi Digest
  3. Hindi Motivational Story 'Aatmvishwas' - Hindi Digest
  4. Hindi Motivational Story - 'Email' - Hindi Digest

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*