Hindi Motivational Poem- ‘मन की आग जलनी ही चाहिए’

Motivational Poem
Motivational Poem

Hindi Motivational Poem-

‘मन की आग जलनी ही चाहिए’

मन की आग जलनी ही चाहिए ,
कश्ती तुफानों से निकालनी ही चाहिए ।
किये जायेंगे चोट पर चोट तो टूट जायेंगे पत्थर भी ,
पर चोट करने की हिम्मत तो करनी ही चाहिए ।
हरा देंगे बड़ी से बड़ी परेशानी को अब हम ,
परेशानी को भी होंसलों से डरना ही चाहिए ।
मन की………….
मुश्किलें न हो तो जीने का मजा क्या है ,
हर मुश्किल को मिटटी में मिलना ही चाहिए ।
सोच पहुँच चुकी है अब शिखर पर अपनी ,
अब तो सितारों को भी झुकना ही चाहिए ।
मन की………….
इम्तेहान अगर कड़े हों तो
इरादों को भी कड़ा होना ही चाहिए ।
नहीं मोहताज हम किसी कश्ती के अब ,
हिम्मत की क़द्र तो होनी ही चाहिए।
लोग तो इंतज़ार करेंगे तेरे हारने का ,
उनको तो जवाब मिलना ही चाहिए ।
मन की………….

Share

3 Trackbacks / Pingbacks

  1. परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? How to prepare for exams ? - Hindi Digest
  2. Hindi Humorous Story - " Sachhai " - Hindi Digest
  3. Hindi Moral Story ज़िंदगी -

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*