Hindi Humorous Story – ‘Scheme’

Hindi Humorous Story - 'Scheme'
Hindi Humorous Story - 'Scheme'

Hindi Humorous Story -‘ Scheme‘ is a moral story also .This story gives us a moral that don’t use shortcuts to earn money.Always work hard and earn money.If you like this Hindi Humorous Story -‘ Scheme’ then comment and share.

Hindi Humorous Story -‘ Scheme’

  एक बार गाँव में एक व्यक्ति आया । उसने एक दिन सभी गाँव वालों को एकत्रित किया और सभी गाँव वालों को कहा – ” मैं आप सभी के लिए एक स्कीम लाया हूँ । वह यह है की आपको बस अपने आस-पास से बन्दर पकड़ कर लाने हैं ,हर बन्दर पर मैं आपको 100  रुपये दूंगा।“

      ये सुनकर सभी गांव वाले नजदीकी जंगल की ओर दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ -पकड़ कर 100 रु .में उस आदमी को बेचने लगे ।

     कुछ दिन बाद  में धीरे -धीरे बन्दर कम होने लगे ।और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी ।

      फिर उस आदमी ने कहा की वो एक-एक बन्दर के लिए 200 रु. देगा। ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये । लोग दूर – दूर जाकर बन्दर पकड़ कर लाने  लगे  परन्तु कुछ दिनों बाद बन्दर मिलने मुश्किल हो गए ।

     अब उस आदमी ने कहा की वो बंदरों के लिए 500 रु. देगा । लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ।

     500 रु .सुनकर गांव वाले बदहवास हो गए , लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकडे जा चुके थे , इसलिए उन्हें कोई हाथ नही लगा ।

     तब उस आदमी के असिस्टेंट ने आकर सभी गाँव वालों को कहा – ” आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400 – 400 रु . में बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 500 -500 में बेच दीजियेगा ।”

     गांव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने सारे बन्दर 400 – 400 रु .में खरीद लिए ।
     अगले दिन सभी अपने -अपने बन्दर लेकर आ गए । सभी गाँव वाले बड़े खुश थे की चलो एक -एक बन्दर के अब तो 500  रुपये मिलेंगे ।

     पर आकर जब देखते हैं तो क्या देखा की अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न
ही कोई सर । बस थे तो वह और उनके बन्दर ही बन्दर ।

Moral – कभी भी शॉर्टकट से पैसे कमाने के चक्कर में ने पड़ें ।

Share

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. Hindi Humorous Story - " Sachhai " - Hindi Digest
  2. Hindi Moral Story ईमानदारी -

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*