Hindi Humorous Story – Sachhai

Hindi funny story
Hindi funny story

In this post you can read a humorous hindi story.This funny hindi story shows the reality of today’s discussion among news channel panelist. If you like this funny Hindi story then like ,share and comment.

       3 डॉक्टर रोज सुबह घूमने जाते थे । घूमने के दौरान उनमें कई तरह की बातें होती थी । इस दौरान वह आते जाते लोगों के बारे में भी बातें किया करते थे ।
       जिंदगी ऐसे ही आगे बड़ रही थी । एक दिन वह जब घूमते हुए थक गए तो तीनों एक जगह आकर बैठ गए ।
       तीनों ही आपस में बातों में लग गए । तभी उन्होंने देखा की दूर से एक व्यक्ति लंगड़ाता हुआ आ रहा है । तीनों लगातार उसे ही देख रहे थे ।
       आदत के अनुसार तीनों ने उस व्यक्ति के बारे में बात करना शुरू कर दिया ।
      पहला डॉक्टर उसे ध्यान से देख कर बोला – ” मुझे लगता है की इस व्यक्ति को घुटनों में परेशानी है ,इसलिए ही वह लंगड़ा कर चल रहा है ।”
       दूसरा डॉक्टर सुनकर हंसा और बोला – ” मुझे तो लगता है की उसकी एड़ी में दर्द है ।”
       तीसरा डॉक्टर दोनों की बात ध्यान से सुन रहा था ।
      उसने दोनों की तरफ देखकर बोला – ” मुझे तो लगता है की इस व्यक्ति का हाल ही में कोई एक्सीडेंट हुआ है, जिससे इसके पाँव में परेशनी आ रही है ,शायद इसके लंगड़ाने की यही वजह है ।”
       तीनों में इस बात पर विवाद होने लगा ।
       इस बीच वह व्यक्ति पास में आ गया ।
      तो एक डॉक्टर ने बोला – ” चलो उसे ही बुलाकर पूछ लेते हैं की क्या सच्चाई है ,सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा ।”
       दोनों अन्य डॉक्टर ने भी हाँ कर दिया ।
       उस व्यक्ति को पास बुलाकर एक डॉक्टर ने सारी बात बताई – “देखो हम तीनों बहुत ही माने हुए डॉक्टर हैं ,अब तुम ही बताओ की तुम जो लंगड़ा कर चल रहे हो तो हम तीनों में से किसकी बात सच है ।”

       व्यक्ति ने उनकी पूरी बात सुनी और जोर से हंसने लगा । तीनों डॉक्टर ने उस से पूछा – ” अब तुम हंस क्यों रहे हो ?”
      व्यक्ति बोला – ” दरअसल मेरी चप्पल टूट गयी है ,इसलिए मैं लंगड़ा कर चल रहा हूँ ,मुझे कोई परेशानी नहीं है ,मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ ।”


आजकल की सोशल मीडिया और समाचार चैनल पर चलने वाले डिस्कशन की भी यही सच्चाई है ।


Share

2 Comments

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. सोनू सूद की कहानी -
  2. Hindi Story डर के आगे जीत है -

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*